नैनीताल । एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय पॉलिटेक्निक के समीप कैमिल्स बैक की पहाड़ी में वन प्रभाग नैनीताल के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया ।
इस वृक्षारोपण में विधायक सरिता आर्य, अरविंद पडियार, सभासद भगवत रावत,आनंद बिष्ट, आशीष बजाज, कविता गंगोला, संतोष कुमार, पंकज बरगली, युवराज करायत, शैलेश बिष्ट, दीपा रावत, भावना रावत, अलका रावत, दीप्ति रावत, मोना जोशी, जानकी, वन विभाग के एसडीओ ममता चंद, रेंजर आनंद आर्य, संतोष जोशी वर्मा आदि लोगों कैमल्स बाग की पहाड़ियां में पौधारोपण किया ।