मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल डॉ0 संदीप तिवारी ने बताया है कि 31 जनवरी को “टीकाकरण महा अभियान” है, हम 15 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों से अनुरोध करते हैं कि कृपया टीका लगवाएं और COVID 19 से बचाव करें
इसमें पहली खुराक/दूसरी खुराक का प्रावधान है….कोवैक्सिन के लिए पहली खुराक के 28 दिन बाद और कोविशील्ड के लिए पहली खुराक के 84 दिन बाद /
एचसीडब्ल्यू / एफएलडब्ल्यू / वरिष्ठ नागरिकों के लिए बूस्टर या एहतियाती खुराक जिन्होंने दूसरी खुराक से 9 महीने पूरे कर लिए हैं …
स्वास्थ्य विभाग ने 106 टीमें (44 फिक्स्ड टीम और 62 मोबाइल टीम इसके लिए) बनाई हैं।
घर-घर दस्तक मिशन के तहत वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही कॉमरेडिटी का टीका लगाने के लिए और घर पर दिव्यांगों को भी टीका लगाने के लिए टीमें आगे बढ़ रही हैं।
कृपया जुटें और नेक काम के लिए योगदान दें ।