नैनीताल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के रूप में 20 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित नरेंद्र मोदी@20 ड्रीम मीट डिलीवरी कार्यक्रम में खराब मौसम व भारी वर्षा के बावजूद रविवार शायं को नैनीताल क्लब के शैले हॉल में आयोजित हुए प्रबुद्ध सम्मेलन में पार्टी कार्यकर्ताओं सहित प्रबुद्ध जनों की भारी भीड़ जुटी । सम्मेलन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सम्बोधित किया ।
नैनीताल क्लब में हुए सम्मेलन में भाग लेने के लिये भाग लेने आ रहे मुख्यमंत्री खराब मौसम के कारण हल्द्वानी में उतरे । जहां से वे कार द्वारा करीब पौने छः बजे नैनीताल पहुंचे और उन्होंने नरेंद्र मोदी @20 सम्मेलन को सम्बोधित किया । मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने अभूतपूर्व तरक्की की है । इस मौके पर कई लेखकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तकों का विमोचन भी हुआ ।
इस प्रबुद्ध सम्मेलन में जिले के पांचों विधायक सरिता आर्य,बंशीधर भगत,रामसिंह कैड़ा,दिवान सिंह बिष्ट,मोहन सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष व सम्मेलन की प्रदेश सह संयोजक बेला तोलिया, मेयर हल्द्वानी डॉ0 जोगेंद्र रौतेला,महाधिवक्ता एस एन बाबुलकर,प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,जिला महामंत्री कमलनयन जोशी, प्रदीप जनौटी,कार्यक्रम संयोजक प्रताप बिष्ट,सह संयोजक कैलाश भगत ,पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा,गोपाल रावत,नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट,जीवंती भट्ट,प्रतिभा जोशी,प्रताप बोरा,दिनेश आर्य,दीपिका बिनवाल,विश्वकेतु वैद्य सहित बड़ी संख्या पार्टी कार्यकर्ता,प्रबुद्ध जन,अधिवक्ता,डॉक्टर,शिक्षक, खिलाड़ियों के अलावा डी आई जी,जिलाधिकारी, एस एस पी आदि मौजूद थे ।