नैनीताल । दशहरा पर्व पर नैनीताल में निकलने वाली मां दुर्गा की झांकी व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस ने 2 अक्टूबर के लिये ट्रैफिक प्लान जारी किया है ।
  बताया गया है कि जब नयना देवी मंदिर से शोभा यात्रा फ्लैट पार्किंग, मस्जिद होते हुए घोडा स्टैण्ड को आयेगी तब उस समय लोअर माल रोड/अपर मल रोड तल्लीताल से मल्लीताल को आने वाला ट्रैफिक घोडा स्टैण्ड से डायवर्जन कर मोहन को होते हुए सुखाताल को भेजा जायेगा ।
जब शोभायात्रा मस्जिद तिराहा से घोडा स्टैण्ड को जायेगा उस समय सुखाताल, मन्नुमहारानी तिराहा से तल्लीताल को जाने वाला ट्रैफिक चीनाबाबा तिराहा से डायवर्जन कर मेट्रोपोल अण्डामार्केट होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन रोड से डांट तल्लीताल को जायेगा ।जिन्हे वाहन पार्क करने होंगे वे मेट्रोपोल पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। यह डाइवर्जन शोभायात्रा क़ी समाप्ति तक लागू रहेगा ।
शोभायात्रा जब घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहन को से चीनाबाबा,बडा बाजार की तरफ को जायेगा उस सयम सुखाताल से आने वाल ट्रैफिक बारापत्थर तिराहा से डायवर्जन कर शेरवुड होते हुए राजभवन तिराहा से डांट की तरफ को जायेगा । झांकी जब मल्लीताल से डांट की ओर प्रस्थान करेगा उस दौरान हल्द्वानी व भवाली से आने वाला ट्रैफिक डांट चौराहा से लोअर माल की तरफ नव निर्मित रैंप पर कुछ देर के लिये रोका जायेगा।
जब शोभा यात्रा एच0डी0एफ0सी0 बैक से आगे निकल जायेगा तब नव निर्मित रेम्प सूचना विभाग से मल्लीताल को छोडा जायेगा ।
 हल्द्वानी व भवाली रोड से यातायात का दबाव अधिक होने पर वाहनो को फांसी गधेरा से पुलिस लाईन गेट व राजभवन तिराहा से मल्लीताल को भेजा जायेगा परन्तु पुलिस लाईन मुख्य गेट व फांसी गधेरा पर ड्यूटी लगाकर वाहन को कुछ समय रोक कर बारी-बारी से उपर व नीचे को भेजा जायेगा ।
 जब शोभा यात्रा  तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर आएगी तब हल्द्वानी व भवाली से आने वाकई ट्रैफिक टूटा पहाड व धर्मशाला रोड पर रोक रोक कर छोड़ा जाएगा।
 पुलिस ने पर्यटकों एवं आम जनता से अनुरोध किया है कि जिनको मल्लीताल क्षेत्र में जाना है वे रूसी 1से नारायण नगर होते हुए बारापत्थर के मार्ग से नैनीताल में प्रवेश करें।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page