भीमताल सीट से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की बहु लड़ेंगी निर्दलीय चुनाव
यदि पूनम चुनाव लड़ी तो कांग्रेस की बढ़ सकती हैं मुसीबतें
भीमताल। भीमताल में भी कांग्रेस भाजपा की राह पर चलने लगी है। एक के बाद एक नेता की नाराजगी सीट पर कांग्रेस को कहीं मुसीबत में न डाल दें। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय डुंगर सिंह बिष्ट की बहु एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूनम बिष्ट ने भीमताल सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। सोमवार देर सायं मेहरागांव में प्रेस वार्ता कर पूनम ने कांग्रेस नेतृत्व पर धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं को टिकट न देने का आरोप लगाया है। पूनम ने कहा कि कांग्रेस एक तरफ तो लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा तो दे रही हैं लेकिन प्रदेश में उस नारे को दरकिनार करते हुए महिलाओं को टिकट नहीं दिया गया है। कहा वह पिछले लंबे समय से पार्टी को मजबूत करने के साथ धरातल पर काम कर रही हैं पर पार्टी ने धरातल पर काम करने वाले को टिकट न देकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। पूनम ने कहा उन्हें महिलाओं, युवाओं और बुर्जुगों का लगातार फोन आ रहा है और वह निर्दलीय चुनाव लड़ने का दबाव बना रहे हैं। इसलिए वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर चुनाव लड़ने जा रही हैं। पूनम बिष्ट के पति जिला सहकारी बैंक निदेशक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट भी भीमताल से कांग्रेस के प्रबल दावेदार थे। पूनम ने कहा कि उनके पति कांग्रेस को ही सपोर्ट करेंगे, लेकिन वह निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रही हैं। यदि पूनम चुनाव लड़ती हैं तो इससे भीमताल में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ सकती हैं, क्योंकि पूनम का आगर पट्टी क्षेत्र में महिलाओं के साथ अच्छी पैठ है और वह लगातार उनके सुख-दुख में मौजूद रहती हैं।