नैनीताल । नैनीताल में 69 वां दुर्गा पूजा महोत्सव 28 सिंतबर से 2 अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि कल से मूर्ति कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इधर रविवार को सेवा समिति हॉल में विभिन्न संगठनों से जुड़ी महिलाओं के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव समिति ने बैठक की । जिसमे कलश यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई।
बैठक में महासचिव उमेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल मंजू रौतेला, अमिता शाह, सुमन शाह, तृप्ती मजूमदार,डॉली भट्टाचार्या, जीवंती भट्ट, सरिता कुरिया,आरती अग्रवाल ,मधु बिष्ट,प्रीति पांडे,मंजू पांडे,चम्पा,ममता जोशी,हिमांशू तिवारी,हेमा जोशी, प्रीति मौर्या, निभा वर्मा आदि मौजूद रहे ।