नैनीताल। सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी की रविवार को हुई बैठक दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई । यह महोत्सव अगले माह 28 सितम्बर से होना है ।

बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव भव्य तरीके से आयोजित होगा। कलकत्ता से नए मूर्तिकार बुलाए जाएंगे और मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया जाएगा। बैठक में कमेटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।
तय हुआ कि इस वर्ष दुर्गा पूजा महोत्सव में बंगाल और उत्तराखंड की संस्कृति देखने को मिलेगी।
बैठक में अध्यक्ष बहादुर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा, राकेश कुमार, शिवराज नेगी, पीके शर्मा, सुरेश चौधरी, डॉली भट्टाचार्या, तृप्ती मजूमदार, चित्रा शर्मा, मंजू रौतेला, अमिता, रश्मि राणा ,कुसुम लता सनवाल, मीनू बुधलाकोटी, सावित्री सनवाल, नीरज कुमार पंत, किशन सिंह अधिकारी, यश शर्मा, अमन,सौरव ,आकाश अग्रवाल,शिवराज सिंह नेगी आदि उपस्थित थे ।