मतदान कार्मिक होंगे अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार ।
हल्द्वानी।
नागर निकाय सामान्य निर्वाचन चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में मेडिकल कालेज सभागार में पीठासीन अधिकारियों के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को प्रथम एवं द्वितीय पाली में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेेनरों द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों द्वारा चुनाव में पीठासीन अधिकारियों के दायित्व, मतदान केेन्द्र की स्थापना एवं व्यवस्था आदि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को मतदान के दौरान उनके दायित्यों के बारे में बताया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्हेें अपने प्रभाराधीन मतदान स्थल पर की जाने वाली कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए पूर्ण विधिक शक्तियां प्राप्त हैं। उन्होंने कहा स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना मतदान अधिकारी का प्रमुख कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी को समस्त प्रावधानों की जानकारी होना एवं उन पर अमल करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा पीठासीन अधिकारी यह भी सुनिश्चित कर लें मतपत्र जारी करने से पूर्व प्रत्येक मतपत्र में अपने पूरे नाम के साथ हस्ताक्षर करना आवश्यक है। मतदान के दौरान मतदान अधिकारी प्रथम निर्वाचक की पहचान के लिए उत्तरदायी होगा तथा मतदान अधिकारी द्वितीय मतदाता सूची में भाग संख्या तथा मतदाता की क्रम संख्या दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे इसके साथ ही मतदान अधिकारी तृतीय मतदाता द्वारा मतदान स्थल छोडने से पूर्व बांई तर्जनी के निर्धारित स्थान पर अमिट स्याही का निशान लगाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही इसके अलावा मतदान दिवस पर अन्य दिये गये दायित्यों का निर्वहन करेंगे। मतदान के दिन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करना आवश्यक है।
मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य, मतदान की गोपनीयता,मतदान दिवस 25 दस्तावेजों के द्वारा मतदाता अपना वोट दे सकता है। मतदान दिवस पर कक्ष में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जायेगा। मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान में होने वाली सभी कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया तथा शंकाओ का समाधान भी मौके पर किया। प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को पोस्टल बैलेट फार्म का वितरण भी किया गया।
प्रशिक्षण में जनपद के समस्त एआरओ, पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी आदि अधिकारी उपस्थित थे।