नैनीताल ।  “श्री दिनेश चन्द्रा, कुलसचिव के श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल में स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप विश्वविद्यालय हित में प्रो० अतुल जोशी, संकायाध्यक्ष, वाणिज्य संकाय/शिक्षा संकाय, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल अग्रिम आदेशों अथवा नये कुलसचिव के विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने तक, कुलसचिव, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे।”

ALSO READ:  निकाय चुनाव -: 'ओ बी सी' आरक्षण के लिये 15 दिन के भीतर अध्यादेश लाएगी सरकार । जस्टिस वर्मा कमेटी की रिपोर्ट है आधार ।

कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत के निर्देश पर सोमवार को उक्त आशय का आदेश जारी हुआ है ।

ज्ञात हो कि शासन ने दून विश्व विद्यालय के कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल को कुमाऊं विश्व विद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया था । लेकिन वे अपने स्थान्तरण आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए और यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page