नैनीताल ।  कूर्मांचल नगर सहकरी बैंक लिमिटेड नैनीताल की सामान्य निकाय की 43वीं साधारण वार्षिक सभा राज्य अतिथि ग्रह (नैनीताल क्लब) मल्लीताल नैनीताल में सम्पन्न हुई।
सभा में बैंक की विगत वर्ष की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी गई । बताया गया कि 31 मार्च 2025 तक आयकर भुगतान के उपरान्त बैंक का शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के रु.23.01 करोड़ से रु.4.53 करोड़ बढ़कर रु.27.54 करोड़ हो गया।
बैंक की अंश पूँजी पिछले वर्ष के रु.49.84 करोड़ से रु.3.32 करोड़ बढ़कर रु.53.16 करोड़ की हो गयी।
बैंक का कुल व्यवसाय पिछले वर्ष से के रु.3866.67 करोड़ से रु.262.86 करोड़ बढ़कर रु.4129.53 करोड़ हो गया।
बैंक की कुल जमाएँ पिछले वर्ष के रु.2482.05 करोड़ से रु.160.34 करोड़ बढ़कर रु.2642.39 करोड़ हो गईं। कुल ऋण व अग्रिम पिछले वर्ष के रु.1384.62 करोड़ से रु.102.52 करोड़ बढ़कर रु.1487.14 करोड़ हो गए। बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात 12% की अनिवार्य माँग के सापेक्ष 20.16% रहा। बैंक का ऋण-जमा अनुपात 56.28% रहा।
बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनर्जक आस्तियों का संतोषजनक प्रबंधन किया गया, जिसके फलस्वरूप सकल एनपीए 2.08% जबकि नेट एन पी ए शून्य रहा, जो बैंक की वित्तीय सुदृढ़ता एवं परिचालन दक्षता का परिचायक है।
बैंक द्वारा 4 नई शाखायें खोली गई ।  जिससे कुल शाखाओं की संख्या 49 हो गई है।
 इस अवसर पर प्रतिनिधियों को बैंक के नवनियुक्त सचिव संजय साह का परिचय कराया गया जिनके द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के अनुमोदन पश्चात 1 जून 2025 से बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का दायित्व ग्रहण किया है। उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा बैंक के संचालक मण्डल द्वारा संस्तुत लाभ के वितरण को अनुमोदित किया गया एवं लाभांश 10% की दर से अंशधारकों को वितरित करने की
अनुमति प्रदान की गई। प्रतिनिधियों द्वारा बैंक के संचालक मण्डल द्वारा संस्तुत वर्ष 2025-2026 के लिए अधिकतम दायित्व रु 4,184.40 करोड़ स्वीकृत किया गया।
परंपरा अनुसार बैंक की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली बड़ी और छोटी शाखाओं को सम्मानित किया गया जिसमें श्रेष्ठ बड़ी शाखा, शाखा अल्मोड़ा (मुख्य शाखा) रही एवं श्रेष्ठ छोटी शाखा, शाखा धरमपुर देहारादून रही। शाखा प्रबन्धक अल्मोड़ा हिमांशु साह एवं शाखा प्रबन्धक धरमपुर देहरादून दिव्या लांबा द्वारा शाखाओं की ओर से चल वैज्यन्ती ग्रहण की गई। इस मौके पर बैंक कर्मियों के मेधावी बच्चोंका भी सम्मान किया गया ।
  बैंक के अध्यक्ष विनय साह ने बताया कि बैंक डिजिटल क्षेत्र में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। बैंक द्वारा विनियामक दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी वेबसाइट को Bank.in domain में सफलतापूर्वक स्थानांतरित कर दिया गया है जिससे अब बैंक की वैबसाईट में https://kurmanchalbank.bank.in से अधिक सुरक्षित व सुगमता से पहुँचा जा सकता है। ऐसा करने वाला बैंक संभवतः उत्तराखंड का प्रथम नगरीय सहकारी बैंक है और भारत में प्रथम 10 बैंकों में से एक है। बैंक अपने लघु बचत खातेदारों को वास्तविक समय में जमा की सुविधा प्रदान कर रहा है जो डिजिटल बैंकिंग की सुविधा का एक और उदाहरण है। बैंक द्वारा लेन-देन युक्त इंटरनेट बैंकिंग में अब ग्राहकों को बिल डेस्क की सुविधा दी जा रही है, जिससे ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सभी प्रकार के बिलों का भुगतान करने में सक्षम हैं। बैंक अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए यू पी आई आधारित मोबाइल बैंकिंग उपलब्ध करने के लिए प्रयासरत है। बैंक बचत खातों में सर्वाधिक 3% की दर से प्रतिमाह ब्याज देने वाला उत्तर भारत का एकमात्र बैंक है।
उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन द्वारा सभी उपस्थित प्रतिनिधियों, संचालक मण्डल के सदस्यों, कर्मचारियों एवं विनियामकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त कर सभा का समापन किया गया।
सभा में बैंक के संचालक मण्डल के सदस्य, प्रतिनिधि एवं बैंक कर्मी उपस्थित रहे । जिनमें संगीता साह, ऊर्मी शाह, डा० केदार पलड़िया, केशर सिंह मेहरा, सुभाष चन्द्रा, शैलेंद्र पंत, गिरीश पाठक, पीताम्बर पंत, प्रभात चौधरी, ललित साह, अमित गर्ग, राजीव चन्द्र गुप्ता, रघुराज सिंह के अतिरिक्त किरण जोशी, लीला जोशी, महावीर सिंह बिष्ट, अरुण वर्मा, कन्हैय्या लाल साह, राजीव लोचन साह, सुषमा डन्डरियाल, रमेश चंद्र पलड़िया, मोहन सिंह बोरा आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page