नैनीताल । बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की सहायक अध्यापक एल०टी० स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति में पदस्थापना के लिये काउन्सलिंग की प्रक्रिया जारी है। गुरुवार को गणित एवं विज्ञान विषय के 103 शिक्षकों को बुलाया गया था जिसमें 89 शिक्षकों को सुगम एवं दुर्गम की सेवाओं के आधार पर विद्यालय आवंटित किये गये।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊँ मण्डल लीलाधर व्यास ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को तीस प्रतिशत पदोन्नति कोटे के अर्न्तगत पदोन्नति दी जा रही है। उन्होंने कहा गुरूवार को राजकीय बालिका इन्टर कालेज नैनीताल के सभागार में पुरुष एवं महिला संवर्ग के अर्न्तर्गत विज्ञान विषय में 53 तथा गणित विषय में 50 शिक्षकों को पदस्थापना हेतु काउन्सलिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग किये जाने हेतु आमंत्रित किया गया था। जिसके तहत विज्ञान में 48 गणित विषय में 41 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। सुगम एवं दुर्गम की सेवाओं के आधार पर सम्बन्धित शिक्षकों को स्थान आवंटित किये गये। उन्होंने कहा 01 जुलाई को अग्रेजी, व्यायाम, कला, गृह विज्ञान, सामान्य, वाणिज्य तथा संगीत विषय के शिक्षकों की काउन्सलिंग प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी।
काउन्सलिंग प्रक्रिया में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन बिष्ट, ललित उपाध्याय, जगमोहन रौतेला, आलोक जोशी, राजेन्द्र अधिकारी, संजय रौतेला, नवीन पाण्डे आदि जुटे रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page