जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल,पूर्व विधायक संजीव आर्य,पूर्व सांसद डॉ. पाल, सतीश नैनवाल ने भरा उत्साह ।
नैनीताल । कांग्रेस की नैनीताल नगर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में रविवार को कांग्रेस ने मल्लीताल बाजार में रैली निकालकर जन सम्पर्क किया । जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एकजुटता के साथ शामिल थे ।
रविवार को दोपहर में रैली से पूर्व कांग्रेस की सेवा समिति भवन मल्लीताल में बैठक हुई । जिसमें पार्टी प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल को भारी मतों से जीताने की रणनीति तय की गई । बैठक में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कांग्रेसजनों से एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने की अपील की ।
पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा कि डॉ सरस्वती खेतवाल की समाज के हर वर्ग में स्वीकार्यता है । इसलिये उन्हें भारी मतों से जीताने के प्रयास किये जायेंगे । पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और पूरे उत्साह के साथ चुनाव लड़ा जाय ।
बैठक में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल,पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, पूर्व दर्जा मंत्री डॉ. रमेश पांडे, व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन नेगी, मुन्नी तिवारी, खष्टी बिष्ट, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. भावना भट्ट, सुभाष चंद्रा, संजय कुमार संजू, गोपाल बिष्ट,जे के शर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल, हिमांशु पांडे, सैय्यद नदीम मून, मनमोहन कनवाल,मोहन कांडपाल,पी के शर्मा, अधिवक्ता कमलेश तिवारी,रमन शाह, रईस अहमद, भुवन आर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे ।
बैठक की समाप्ति के बाद सेवा समिति भवन से जनसम्पर्क रैली निकाली गई । रैली के दौरान मस्जिद चौराहे से गाड़ी पड़ाव होते हुए मल्लीताल बाजार में जनसम्पर्क किया गया । रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह था ।