नैनीताल । अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी द्वारा विभाग के नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ के प्रति चेतावनी भरे शब्दों का प्रयोग किये जाने पर संघ ने घोर आपत्ति व्यक्त करते हुए इस सम्बंध में अधीक्षण अभियंता द्वितीय नैनीताल को ज्ञापन दिया है और इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।
संघ के जिलाध्यक्ष हिमांशु पांडे द्वारा यह ज्ञापन अधीक्षण अभियंता द्वितीय नैनीताल को दिया गया है । बताया गया है कि संघ ने लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी के अधिशाषी अभियंता हल्द्वानी को वर्दी के सम्बंध में ज्ञापन दिया था । जिसके जबाव में अधिशासी अभियंता द्वारा शासनादेश के मुताबिक मांग पत्र देने व उसके इतर ज्ञापन देने पर सचेत किया है । जिस पर संघ ने नाराजगी जताई है ।