नैनीताल ।  उत्तराखंड के तीन चिकित्सालयों को भारत सरकार के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एवं लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें बीडी पांडे जिला अस्पताल नैनीताल, चंपावत जिला चिकित्सालय व हरिद्वार के उपजिला चिकित्सालय रुड़की को एनक्यूएएस एवं लक्ष्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

स्वास्थ्य सचिव एवं एनएचएम मिशन निदेशक डा. आर. राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहाना करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हीं की मेहनत का परिणाम है। प्रथम बार है कि स्वास्थ्य विभाग की पर्वतीय चिकित्सा इकाइयों को भी प्रतिष्ठित एनक्यूएएस एवं लक्ष्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया है। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जनपद नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के छह विभागों ब्लड बैंक, अंतरंग विभाग (आईपीडी), सामान्य प्रशासन एवं लैब को एनक्यूएएस व लेबर रूम एवं मैटरनेल ऑपरेशन थियेटर को लक्ष्य पुरस्कार मिला है।

ALSO READ:  कुमाऊं विश्व विद्यालय के भौतिकी विभाग में प्रवक्ता पद पर 20 वर्ष पूर्व हुई नियुक्ति को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती ।

 

चंपावत के जिला अस्पताल के छह विभागों ओपीडी, ब्लड बैंक, मैटरनिटी वार्ड, फार्मेसी एवं सामान्य प्रशासन को एनक्यूएएस व लेबर रूम को लक्ष्य पुरस्कार मिला। जनपद हरिद्वार स्थित उपजिला चिकित्सालय रुड़की के सात विभागों सामान्य प्रशासन, जनरल ओटी, ब्लड बैंक, मैटरनिटी वार्ड एवं प्रयोगशाला को एनक्यूएएस एवं लेबर रूम व मैटरनिटी ओटी को लक्ष्य पुरस्कार मिला है।

ALSO READ:  भुजियाघाट के पास गधेरे में डूबे युवक का शव एस डी आर एफ़ ने बरामद किया ।

 

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार ने राष्ट्रीय स्तरीय एनक्यूएएस एवं लक्ष्य पुरस्कार प्राप्त जिला अस्पताल नैनीताल को लगभग 8.4 लाख रुपये, जिला अस्पताल चंपावत को 4.6 लाख व उप जिला चिकित्सालय रुड़की को 8.8 लाख रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव ने अवगत कराया कि अभी तक उत्तराखंड को कुल सात राष्ट्र स्तरीय एनक्यूएएस मान्यता एवं 16 राष्ट्र स्तरीय लक्ष्य पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मरीजों व गर्भवती महिलाओं को गुणवत्ता पूर्ण उच्च स्तरीय सुविधाएं सरकारी चिकित्सा इकाइयों में देने के निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page