व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व तकनीकी संस्थानों से प्रतिस्पर्धा बनाने के निर्देश।
नैनीताल । निदेशक तकनीकी शिक्षा आर पी गुप्ता ने मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल गहन निरीक्षण किया ।
निदेशक श्री गुप्ता सुबह पॉलिटेक्निक पहुंचे । जहां प्रधानाचार्य ए के गौड़ द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया।जिसके बाद निदेशक ने पॉलिटेक्निक में संचालित सभी विभागों का गहनता से निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने हेतु संस्था स्टाफ को निर्देशित किया गया।
उन्होंने प्रधानाचार्य व शिक्षकों से छात्र छात्राओं से अधिक से अधिक प्रयोगात्मक कार्य कराने को कहा और किसी भी प्रेक्टिकल में औपचारिकता न की जाए। संस्था/लैब/शॉप में स्थापित सभी मशीनें चालू हालत में रहें। विद्यार्थियों से बाजारू आवश्यकता के अनुरूप प्रोजेक्ट/ उपकरण इत्यादि बनवाए जाएं ताकि तकनीकी संस्था के उत्पादन को बाजार में भी कम लागत पर बेचा जा सके।
फार्मेसी ब्रांच के विद्यार्थियों से सभी प्रकार के टेस्ट किए जाने की विधि पूछी गई। निर्देश दिया गया कि टेस्टिंग इत्यादि हेतु फार्मेसी विद्यार्थियों का निः शुल्क कैंप लगाया जाए। सिविल इंजी.विभाग को निर्देश दिया गया कि उपलब्ध मशीनों का व्यावसायिक प्रयोग किया जाए। उन्होंने अन्य तकनीकी संस्थाओं से प्रतिस्पर्धात्मक माहौल बनाकर व्यवस्थाओं में और सुधार लाने को कहा ।