नैनीताल । काठगोदाम से रेल मेल सर्विस रुद्रपुर स्थान्तरित करने का व्यापारियों व राज्य आंदोलनकारियों ने कड़ा विरोध करते हुए इसे गलत फैसला बताया है ।
व्यापारी नेता हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि ब्रिटिश काल से रेलवे स्टेशन काठगोदाम से रेल डाक सेवा ( रेल मेल सर्विस) का संचालन होता आया है।काठगोदाम रेलवे स्टेशन में रेल डाक सेवा ( रेल मेल सेवा) मुख्य कार्यालय था। यहां पर पूरे पहाड़ की डाक रेल से आती थी,पर अब इस रेल मेल सर्विस कार्यालय को रूद्रपुर शिफ्ट कर दिया गया है ।
प्रमुख राज्य आंदोलनकारी, देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ,डीआरयूसीसी के मेंबर हुकम सिंह कुंवर ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गलत निर्णय है। कुमाऊं मंडल की पूरी डाक काठगोदाम आती थी और पूरे देश को डाक यहां से जाती थी, ।आम जनता को व व्यापारियों को इसका लाभ मिलता था । शाम 8 बजे तक भी यहां पर डाक सुविधा मिलती थी,स्पीड पोस्ट भी शाम 8 बजे तक हो जाया करती थी । अब एस आर ओ ऑफिस भी रूद्रपुर शिफ्ट कर दिया गया है । लगभग 1854 से संचालित इस कार्यालय को काठगोम से रूद्रपुर शिफ्ट करने से लोगों में रोष है । हुकुम सिंह कुंवर ने संचार मंत्री,रेल मंत्री , दोनों सांसदों,पोस्टऑफिस जर्नल को पत्र लिख कर तुरंत इसे निरस्त करने की मांग की है ।