नैनीताल । राजमहल कम्पाउंड नैनीताल में रईस अंसारी के बहुमंजिला मंजिल के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक दी गई है । इस मामले में बुधवार को पुनः सुनवाई होनी है । हाईकोर्ट ने इस मामले में जिला विकास प्राधिकरण से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है ।
ज्ञात रहे कि सोमवार को जिला विकास प्राधिकरण ने रईस अंसारी की बिल्डिंग की चौथी मंजिल को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू की । इससे पूर्व रईस अंसारी के पुत्र नदीम अंसारी ने प्राधिकरण की कार्यवाही को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी । याचिकाकर्ता के अनुसार प्राधिकरण उनके भवन को ध्वस्त करने जा रहा है । जबकि ध्वस्तीकरण से पूर्व उन्हें नोटिस तक नहीं दिया । उनका मकान रजिस्ट्री युक्त भूमि पर बना है । इसलिये ध्वस्तीकरण से पूर्व प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का अनुपालन किया जाय । यह सुनवाई सोमवार को दोपहर बाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश न्यायमूर्ति संजय मिश्रा की एकलपीठ में हुई । तब तक प्राधिकरण ने रईस अंसारी के चौथे मंजिल के कई कमरे तोड़ दिए थे । हाईकोर्ट ने इस मामले में बुधवार तक स्थिति स्पष्ट करने व अगली सुनवाई तक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही रोकने को कहा हैं । हाईकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के बाद प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही को रोक दिया था ।