मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । विभाग के अनुसार आज राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश व ओलावृष्टि होगी । जबकि 21 मार्च के लिये यलो अलर्ट जारी किया गया है ।
नैनीताल में सोमवार की सुबह से ही बिजली की गरज चमक के साथ बारिश हो रही है ।यहां सुबह 6 बजे ओले भी गिरे । जिससे घरों की छतें,सड़कें,नालियां ओलों की सफेद चादर से ढक गई थी । उसके बाद रुक रुक कर बारिश हो रही है । पिछले तीन चार दिन से रोज हुई बारिश से यहां तापमान औसत से चार पांच डिग्री नीचे है ।