एक थार,एक बुलेट व मोबाइल भी जीता ।

 

डूंगरा भनोली निवासी रवि बिष्ट ने My11 सर्किल में विगत रात्रि आई पी एल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीता है ।

रवि बिष्ट पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डुंगरा , तोक चौणी, पोस्ट ऑफिस भनोली, तहसील भनोली, जिला अल्मोड़ा
निवासी है । जो दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं ।

ALSO READ:  वीडियो-: सांसद अजय भट्ट का यह बयान खूब हो रहा है वायरल । सभी वर्गों, संगठनों की मिल रही है सराहना ।

बताया गया है कि विगत रात्रि रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे उन्होंने My11सर्किल में टीम बनाई ।  रविवार सुबह जब लोगों के उन्हें बधाई के फोन आये तो तब उन्हें करोड़पति बनने की जानकारी मिली । उन्हें थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दिया है । जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे ।

ALSO READ:  यह वीडियो है पुलिस के निशाने में । एस एस पी नैनीताल ने कहा आरोपियों को किया जा रहा है चिन्हित ।

रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है । उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं   जबकि माँ गृहणी है । एक भाई ने अभी पॉलिटेक्निक किया है । 24 वर्षीय रवि की ऑन लाइन गेम ने जिंदगी बदल दी है ।

इससे पूर्व विगत वर्ष  तडकोट गुणादित्य निवासी एक युवक ने भी एक करोड़ रुपये जीते थे ।

रवि बिष्ट को My11 में मिली जीत पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page