नैनीताल । इग्नू, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के सहायक निदेशक डॉ राजीव कुमार ने बुधवार को डी एस बी परिसर के इग्नू केंद्र का औचक निरीक्षण किया। साथ ही इग्नू के विद्यार्थियों से संवाद भी किया ।
उन्होंने कहा कि इग्नू राष्ट्रीय विश्वविद्यालय है तथा डीएसबी परिसर में 265 विद्यार्थी इस वर्ष प्रवेशित हुए हैं । उन्होंने कई विद्यार्थियों की समस्या का समाधान भी किया । डॉ राजीव ने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की कई देशों में शाखाएं है । इग्नू में 300 से अधिक विषय संचालित है । मानव संसाधन विकास में इग्नू की महत्पूर्ण भूमिका रही है । इग्नू एम बी ए की पढ़ाई भी करा रहा है ।
इधर इग्नू सेंटर नैनीताल ने डॉ राजीव कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वर्तमान में इग्नू की परीक्षाएं 2 दिसंबर से प्रारंभ होकर 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी तथा 917 विद्यार्थी परीक्षा देंगे । इस अवसर पर इग्नू कॉर्डिनेटर डीएसबी प्रो. ललित तिवारी, डॉ. नवीन पांडे, नंदाबल्लभ पालीवाल, मोहन बिष्ट, संतोष कुमार,सोनी आर्य सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे ।