हल्द्वानी। नरीमन चौराहा से रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक वृक्षों के कटान व छटान कार्य के कारण शहर में यातायात म डायवर्जन किया जाएगा। यह डायवर्जन प्लान मंगलवार सुबह 10 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।
प्राप्त सूचना के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले सभी प्रकार के वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास रोड का उपयोग करेंगे और अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। जबकि शहर से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन शनि बाजार से होते हुए गौला बाइपास से होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। इसी तरह से सिंधी चौराहा से ताज चौराहा होते हुए गौला पुल से गौला बाइपास रोड होते हुए निकलेंगे। इसके अलावा वाहन एसडीएम कोर्ट तिराहा से ताज चौराहा होते हुए गौला बाइपास रोड, तिकोनिया चौराहा से राजपुरा होते हुए गोल्चा कम्पाउंड से ताज चौराहा होते हुए गौला बाइपास रोड का प्रयोग करेंगे।
रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन गन्ना सेंटर/शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गौला बाइपास रोड से अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। वहीं बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास रोड का उपयोग करेंगे। रोडवेज और केमू बसों के लिए भी डायवर्जन रहेगा। रोडवेज/केमू की बसें ताज चौराहा से गौला पुल होते हुए गौला बाइपास रोड का उपयोग करके नरीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगी। साथ ही कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन्न करें और डायवर्जन मार्गों का ध्यानपूर्वक पालन करें।