नैनीताल के वन दरोगा रणजीत थापा की पुत्री है दीपाली ।

 

नैनीताल । नैनीताल के ब्रेसाइड कम्पाउंड सात नम्बर निवासी दीपाली थापा द्वारा अबुधाबी में आयोजित एशियन सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर रविवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने सम्मानित किया । दीपाली थापा ने कक्षा 6 तक की पढ़ाई मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर से की है और वर्तमान में वह आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यू पूना से पढ़ाई के साथ बॉक्सिंग का प्रशिक्षण ले रही हैं ।

 दीपाली थापा के पिता रणजीत थापा नैनीताल में वन दरोगा के रूप में कार्यरत हैं और वे स्वयं ताइक्वांडो के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं ।
  दीपाली थापा ने बताया कि उसने बॉक्सिंग सीखना कोरोना काल के दौरान शुरू किया । तब वह मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में अध्ययनरत थी । सब जूनियर की नेशनल प्रतियोगिता जीतने के बाद उसे बॉक्सिंग फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कर्नाटक में 15 दिन का कैम्प कराया गया और अगस्त के अंतिम सप्ताह व सितम्बर के पहले सप्ताह में एशियन चैंपियनशिप दुबई के अबुधाबी मरण हुई । जहां यूक्रेन के खिलाड़ी को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता । जिसके बाद रविवार की मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्मान देने के लिये देहरादून बुलाया था ।
 ज्ञात हो कि उत्तराखंड सरकार की खेल नीति के मुताबिक नेशनल खिताब जीतने पर 50 हजार व अंतराष्ट्रीय खिताब जीतने पर 3 लाख रुपये पुरुष्कार दिए जाते हैं ।
इधर नैनीताल के व्यापारिक संगठनों,होटल एसोसिएशन, खेल प्रेमियों सहित कई अन्य ने 5 नवम्बर को नैनीताल में दीपाली थापा को सम्मानित करने का फैसला लिया है । बताया गया है कि 5 नवम्बर अपरान्ह 2 बजे तल्लीताल डांठ से दीपाली थापा को रैली की शक्ल में माल रोड से मल्लीताल डी एस ए ग्राउंड स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में लाया जाएगा । जहां पर दीपाली थापा का सार्वजनिक अभिनन्दन होगा । इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जिलाधिकारी ने भी स्वीकृति दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page