नैनीताल । नैनीताल सीट से आम आदमी पार्टी के नए प्रत्याशी हेम आर्य का शनिवार को पार्टी कार्यालय मल्लीताल में पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया । लेकिन इस कार्यक्रम से पार्टी के पूर्व में घोषित व नामांकन करा चुके डॉ0 भुवन आर्य नदारद रहे । वे अपना नामांकन वापस लेने के मूड में भी नहीं हैं और शहर से बाहर हैं ।
इधर आज पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता में नए घोषित प्रत्याशी हेम आर्य ने कहा कि उन्होंने 22 साल तक पूर्व में भाजपा की सेवा की और जब टिकट की बारी आई तो 2017 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आये संजीव आर्य को टिकट दे दिया । इधर जब वे कांग्रेस में गांव गांव मेहनत कर रहे थे तो संजीव आर्य भाजपा छोड़कर फिर कांग्रेस में आ गए । जिससे नाराज होकर वे भाजपा में गए तो सरिता आर्य भी भाजपा ने आ गई और टिकट उसे दे दिया गया ।जिससे उनकी 27 साल की राजनीति व्यर्थ चली गई । ऐसे में आम आदमी पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है । जिसके लिये वे पार्टी के आभारी हैं । हेम आर्य ने दावा किया कि क्षेत्र की 25 हजार से अधिक जनता उनके साथ है साथ ही आम आदमी पार्टी के हजारों समर्थकों के साथ उनकी जीत सुनिश्चित गए । उन्होंने कहा कि पार्टी के पूर्व में घोषित प्रत्याशी डॉ0 भुवन आर्य को मना किया जाएगा । इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का, नगर अध्यक्ष शाकिर अली, महेश आर्य, विनोद कुमार, काव्या बेदी,नवीन उप्रेती, उमेश तिवारी,शान बुरहान, प्रमोद सहदेव, किसन लाल,अजय कुमार आदि मौजूद थे ।