प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक 06-07-2023 को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन नैनीताल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  डी०के० जोशी द्वारा चुनाव सम्पन्न हो जाने के उपरान्त बैठक आयोजित की गयी इससे पूर्व मध्य देर रात्रि पुर्नमतगणना के उपरान्त विजयी प्रत्याशी के पद पर कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के पद पर  जयन्त साह के विजयी उम्मीदवार की आधिकारिक घोषणा की।

दिनांक 05 जुलाई 2023 के सांय 5 बजे के बाद हुई शिवाय एक पद पर पुर्न मतगणना की मांग के चलते बाकी सभी पदों पर विजयी प्रत्याशियों की घोषणा देर रात्रि की गयी जिसमें मध्य रात्रि को ही कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों के चार पदों पर हो रहे चुनाव में चौथे और पाँचवे नम्बर रहे प्रत्याशियों श्री ध्रुव चन्द ( 320 बोट) व श्री जयन्त साह (319 वोट) के बीच मात्र एक वोट का अन्तर रहा। जिस पर जयन्त साह के द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पुर्नमतगणना की मांग की गयी मध्य रात्रि ही दोनों प्रत्याशियों के सम्मुख मतपत्रों की पुर्नगणना की गयी। जिसमें जयन्त साह को सात वोटों के अन्तर से विजयी घोषित किया गया।

ALSO READ:  सख्ती--: कुमाऊँ आयुक्त की जन सुनवाई में भूमि विवाद के कई मामले सुलझे ।

आज की बैठक की अध्यक्षता श्री डी०के०जोशी द्वारा की गयी बैठक में  आलोक मेहरा,  आई०डी० पालीवाल,  पूरन सिंह रावत,  राजेश शर्मा,  हरेन्द्र बेलवाल,  घनश्याम जोशी,  विरेन्द्र कपरवान, कुo वन्दना सिंह,  सैय्यद काशिफ जाफरी,  पंकज कपिल, कु० स्वाती वर्मा,  विनय चौहान, श्रीमती रजनी सुप्याल लटवाल, गौरव जोशी आदि उपस्थित रहे।

ALSO READ:  वीडियो--: खराब मौसम व सर्द हवाओं ने नैनीताल में बढ़ाई ठिठुरन भरी सर्दी ।

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page