नैनीताल ।  रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा ‘शिक्षा उदय’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को नर्सरी स्कूल माल रोड व मल्लीताल रजा क्लब स्थित आर्य समाज प्राइमरी स्कूल के बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये ।
     रोटरी क्लब द्वारा अपने सामाजिक गतिविधियों के निर्वहन के क्रम में आज माल रोड स्थित नगर पालिका नर्सरी स्कूल के 40 बच्चों व रजा क्लब स्थित आर्य समाज प्राइमरी स्कूल के 30 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये गए । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल थी । इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र साह ने बताया कि क्लब के यह कार्यक्रम मंगलवार को निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल में होगा । बताया कि नैनीताल रोटरी क्लब करीब 250 बैग वितरित करेगा । जबकि पूरे बरेली डिस्ट्रिक्ट में 10 हजार बच्चों को बैग वितरित किये जाने हैं ।
 इस दौरान रोटरी क्लब ने मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को एक पौंधा भेंट किया । पूर्व पालिकाध्यक्ष व सभासद मुकेश जोशी भी इस अवसर पर मौजूद थे ।
 बाद में रोटरी क्लब के पदाधिकारी पालिकाध्यक्ष के साथ माल रोड स्थित केनैडी पार्क गए । इस पार्क में रोटरी क्लब ने ओपन जिम स्थापित किया है । लेकिन उसका रखरखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है । इस दौरान रोटरी क्लब की सचिव शिवांगी साह,जे के शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल,अरुण शर्मा, तुषी साह, अरुण साह व क्लब के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page