नैनीताल । पऺजाबी महासभा नैनीताल के सक्रिय सदस्य गिरीश वर्मा का विगत शाम आकस्मिक निधन हो गया । उनके निधन पर महासभा ने शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की ।
शोक सभा में विक्रम स्याल, प्रेम कुमार शर्मा, सतीश गुप्ता, महेश अरोरा, नरेंद्र लाम्बा, राजीव गुप्ता,अमरप्रीत सिंह, राहुल आहुजा, राजन गुलाटी,तेजपाल सिंह, ओम प्रकाश मैद, सुमित खन्ना आदि शामिल थे ।
गिरीश वर्मा बास्केटबॉल कलब के भी सक्रिय सदस्य थे । रॉयल बास्केट बॉल क्लब ने भी शोक सभा आयोजित कर स्व. गिरीश वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की । शोक सभा में भुवन बिष्ट, हरीश चौधरी, मनोज साह, राजू लाल, राजीव गुप्ता, हरीश जोशी, विनोद कनारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे ।
ज्ञात हो कि गिरीश वर्मा नैनीताल पॉलिटेक्निक से सेवानिवृत्त थे । उनके दो पुत्र हैं । उनका गुरुवार को राजपुरा हल्द्वानी स्थित श्मशान घाट में दाह संस्कार किया गया ।
