नैनीताल। दिल्ली से नैनीताल आये एक बच्चे के बाप ने नैनीताल की नाबालिग युवती को बहला फुसला कर उसे होटल में बुला लिया और उससे अश्लील हरकतें की । जिस पर तल्लीताल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से चंपावत निवासी और दिल्ली में जॉब कर रहे एक बच्चे के पिता ने तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी से इंस्टाग्राम पर नजदीकियां बढ़ाकर दोस्ती कर ली। मंगलवार को वह लड़की से मिलने नैनीताल पहुंच गया और उसे बहला-फुसलाकर जू रोड स्थित एक होटल ले गया। जब देर शाम तक किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने ने उसकी तलाश की। साथ ही पुलिस की मदद से किशोरी को एक व्यक्ति के साथ होटल से बरामद किया गया। किशोरी की बड़ी बहन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध पॉक्सो और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी स्कूल जाने के बहाने घर से निकली थी। पहले से ही शादीशुदा युवक और एक बच्चे के पिता ने इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की थी और उसे बहला-फुसलाकर होटल ले गया था।

ALSO READ:  अद्भुत वीडियो -:थर्टी फर्स्ट की रात्रि का माल रोड का शानदार दृश्य । आकर्षक विद्युत रोशनी व संगीत की मधुर धुन ने पर्यटकों का मन मोहा ।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रोसाल थाना पंचेश्वर चंपावत निवासी पूरन सिंह कुंवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 366ए और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट पेश करने की तैयारी की जा रही है।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page