नैनीताल । सन्त निरंकारी चैरिटेबिल फाउण्डेशन द्वारा 5 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस में योगदान देते हुए 14 पर्वतीय स्थलों पर एक वृहद वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1972 से विश्व के प्रत्येक नागरिक को ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते हुए संकट के प्रति जागरूक करने और वातावरण को प्रदूषण रहित बनाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर सन्त निरंकारी चैरिटेबिल फाउण्डेशन तथा मिशन के स्वयं सेवक हजारों की संख्या में मंसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल, लैंड्सडॉन, शिमला, मनाली, डलहौजी और गंगटोक में वृहद वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान में योगदान देगा।
इसी क्रम में नैनीताल शहर के फ़्लैट्स मैदान व माल रोड में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ नैनीताल के विधायक , जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में शहर की मुख्य सड़क की सफाई के साथ-साथ एक मानव श्रृखंला बनाई जायेगी और पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने के लिए जन-जन को प्रेरित किया जायेगा तथा साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जायेगा। इस दिन सन्त निरंकारी चैरिटेबिल फाउण्डेशन द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जायेगी। जो प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक हर किसी जन-मानस के लिए खुली रहेगी। इसके अलावा सन्त निरंकारी चैरिटेबिल फाउण्डेशन के नौजवानों व कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी किया जाएगा ।