महिला कांग्रेस की पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा है कि कांग्रेस में महिलाओं की उपेक्षा हो रही है इसलिये वे आज भाजपा में शामिल हो रही हैं । उन्होंने अपने वक्तव्य में दो बातें कही पहले वक्तव्य के अनुसार उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिये शर्त रखी थी इसलिये अब शीर्ष नेतृत्व को सोचना है । फिर उन्होंने जोड़ा उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है । पत्रकारों द्वारा सवालों की बौछार करने पर मंच में मंच मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने उनके हाथ से माइक अपने हाथ में ले लिया । इस दौरान मंच में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व अन्य नेता भी थे ।

ALSO READ:  नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहरों को बचाने को लेकर नैनीताल नागरिक मंच ने की नुक्कड़ सभा । कैंडिल मार्च भी निकाला गया ।

सरिता आर्य नैनीताल सीट से 2012 में विधायक बनी थी । तब उन्होंने भाजपा के हेम आर्य को करीब साढ़े पांच हजार मतों से हराया था । लेकिन 2017 में वे भाजपा के संजीव आर्य से करीब 6 हजार मतों से हार गई । वे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की करीबी रही हैं । लेकिन इस बार यशपाल आर्य व संजीव आर्य की कांग्रेस में वापिसी के बाद टिकट कटने की आशंका से उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page