नैनीताल । डॉ0 आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सरोज नगन्याल की सेवानिवृत्ति पर सोमवार को अकादमी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भवपूर्ण विदाई दी ।
विदाई समारोह में अकादमी के महानिदेशक भगवती प्रसाद पांडे ,संयुक्त निदेशक प्रकाश चंद्र द्वारा उन्हें शॉल ओढ़ाकर विदाई दी गई । इस अवसर पर वित्त अधिकारी दिनेश राणा, संयुक्त निदेशक व्यवहार विज्ञान महेश कुमार, अकादमी के उपनिदेशक नंदन सिंह नयाल, सुधीर कुमार, दीपा मेहरा रावत, मंजू पांडे अकादमी परिवार के कर्मचारी ऊर्बा दत्त जोशी, रमेश लाल, महेश प्रसाद,हरेंद्र पपोला, अरशद अली, निशा, अकादमी के प्रशासनिक अधिकारी नितिन कांडपाल सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे ।