नैनीताल । मां नन्दा सुनन्दा के डोला विसर्जन के दिन 7 सितम्बर को नैनीताल व भवाली के विद्यालय बन्द रहेंगे । मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से आज इस आशय का आदेश जारी हुआ है ।किंतु सरकारी कार्यालयों के लिये कोई आदेश नहीं हुए हैं । प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो कार्यालय खुल्वे रहेंगे और यदि कोई कर्मचारी भक्तिभाव से कार्यालय छोड़कर डोले में शामिल होने जाएगा तो उससे पूछताछ नहीं होगी । जबकि पूर्व के वर्षों में आधे दिन बाद अवकाश का आदेश जिलाधिकारी की ओर से जारी होता था ।