भारत स्काउट एवं गाइड जिला संस्था नैनीताल के तत्वावधान में सेंट पॉल स्कूल हल्द्वानी में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर के दौरान स्काउट गाइड ने विकासखंड वार टेंट लगाकर पाईनियरिंग का व्यवहारिक प्रदर्शन किया एवं सायंकालीन सत्र में कैम्प फायर का आयोजन किया।

चतुर्थ दिवस के मुख्य अतिथि के रूप मे जनपदीय गाइड कमिश्नर हेमलता जोशी सहित सेंट पॉल्स की अकादमिक निदेशक जरीना रोलसटन, पूर्व प्रादेशिक सचिव नरेंद्र शाह, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह एवं चंद्र लाल, महेंद्र सैनी, जीतपाल कठेत, राजीव शर्मा, हरीश पाठक, डॉ हिमांशु पांडे, उमेश तिवारी, गौरी शंकर कांडपाल, लीला जोशी, शबनम, कमलेश सती आदि उपस्थित थे।
विद्यार्थियों के प्रभारी शिक्षकों के रूप में रमेश त्रिपाठी, दुर्गा दत्त गुणवंत, पुष्पा चीलवाल, भूपाल मेहता, ऊर्ब दत्त सोराडि, भागीरथी मेहरा, चन्द्रा जोशी, संदीप पांडे, मोहन शर्मा, दीपा तिवारी, सुधा तिवारी, माया, रेनु, चंद्र शेखर, मीनाक्षी जोशी, देवेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, भास्कर, रोहित वर्मा, वंदना चौधरी, भुवन टम्टा, इंदु भट्ट, अखिलेश कुमारी, धीरेन्द्र जोशी, दीपा बिष्ट, नीमा नदगली,आदि उपस्थित थे।

ALSO READ:  सर्दियों में नगर पालिका चुनाव होने से नैनीताल में कम मतदान की आशंका ।

प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक चिकित्सा, टेंट निर्माण, विभिन्न दक्षता पदकों सहित प्रगति शील प्रशिक्षण आदि तकनीकी पक्षों पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव आर एस जीना एवं जीतपाल कठायत
द्वारा किया गया। कैम्प फायर में स्काउट गाइड द्वारा लोक गीत एवं लोक नृत्यों की प्रस्तुतिया विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शिविर में 108 स्काउट तथा 133 गाइड द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आयोजन को सफल बनाने में रोवर रेंजर का योगदान सराहनीय रहा।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page