नैनीताल। मई माह में नैनीताल में ठंड पड़ रही है । ठंड से बचने के लिये लोगों ने गर्म कपड़े निकाले हैं । लोग हीटर व अंगीठी का भी सहारा के रहे हैं । यहां विगत रात्रि भारी बारिश हुई है और सोमवार को भी मौसम खराब रहने व कई बार बूंदाबांदी होने से यहां काफी ठंड पड़ रही है ।
मैदानी क्षेत्रों से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को ठंड के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है । बिना गर्म कपड़ों के नैनीताल पहुंचे पर्यटकों को ठंड से बचने के लिये ऊनी कपड़े खरीदने पड़े हैं । सोमवार को पन्त पार्क के फड़ सुबह से खुल गए थे । जहां फड़ व्यवसायियों ने ऊनी कपड़े,बनियान व जैकेट आदि बेचे । जहां गर्म कपड़े खरीदने के लिये पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई । एक फड़ में लोग बनियान खरीदने के लिये अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए और कुछ ही देर में फड़ वालों की बनियान बिक गई ।