नैनीताल । नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के त्रिवार्षिक अधिवेशन में एक बार फिर अभय गुप्ता अध्यक्ष व प्रवीण साह निर्विरोध महामंत्री चुने गए ।

 

    शारदा संघ भवन मल्लीताल में हुए इस अधिवेशन की अध्यक्षता नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय गुप्ता ने की ।  अधिवेशन के शुरुआत में विगत 3 वर्षों के दौरान संघ के कुछ सदस्यों के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया । जिसके बाद महामंत्री प्रवीण साह ने त्रैवार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।  जिसे आम सहमति से स्वीकार किया गया । कोषाध्यक्ष रजत साह ने आय व्यय का ब्यौरा रखा । इसके बाद आगामी 3 वर्षों के लिये नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
  आम सहमति से हुए चुनाव में अभय गुप्ता पुनः अध्यक्ष, प्रवीण साह महामंत्री, रजत साह कोषाध्यक्ष चुने गए । जबकि उपाध्यक्ष सुदर्शन बिष्ट, मुकेश पन्त,राकेश पांडे व निर्मल जोशी बनाये गए । सहायक महामंत्री दया मेहता,सुरेश शुक्ला,अजय बिष्ट,जयप्रकाश सुयाल,गौरव तिवारी,अनुराग पन्त,मयंक मलकानी,रवि तेवतिया,मोहित मिश्रा, विजय गुप्ता,चेतन पुरोहित बनाये गए ।
 सम्मेलन में दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा,उतर प्रदेश, उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से प्रतिनिधि पहुंचे थे । जिन्होंने कई समस्याओं पर चर्चा की । इन समस्याओं को एसोसिएशन ने बैंक प्रबंधन के समक्ष रखने का आश्वासन दिया ।
    इन मांगों में लिपिकीय संवर्ग में पर्याप्त भर्ती करने, प्रत्येक शाखा में पर्याप्त स्टाफ रखने,बैंक के विकास हेतु ग्राहकों के अनुकूल नीतियां बनाने,सफाई कर्मचारियों व दैनिक वेतन कर्मियों को उचित वेतन भुगतान करने,उद्योग जगत जे साथ हुए द्विपक्षीय समझौते का पालन करने, प्रशासनिक मशीनरी को चुस्त-दुरुस्त बनाने आदि मुख्यतः शामिल हैं ।
   सम्मेलन में रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि कर्मचारियों की मांगों के प्रति बैंक प्रबंधन का रवैया उदासीन है । जिसके कारण बैंक में अशांत माहौल पनप रहा है । इसलिये औद्यागिक विवाद अधिनियम के तहत बैंक प्रबंधन कर्मचारियों के साथ एक निश्चित अंतराल के भीतर बैठक के समस्याओं का समाधान करे ।
एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अभय गुप्ता व महामंत्री प्रवीण साह ने समस्त सदस्यों को आश्वस्त किया कि बैंक प्रबंधन के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा । साथ अधिवेशन को सफल बनाने में नैनीताल इकाई के सहयोग के प्रति आभार जताया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page