नैनीताल ।  केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व. एन के आर्या मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने जीत ली है । रविवार को डी एस ए ग्राउंड में खेले गए फाइनल में मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने न्यू चैलेंजर्स को 7 रनों से पराजित किया ।
   फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप ने निर्धारित 20 ओवरों में 117 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में न्यू चैलेंजर्स की टीम 113 रन ही बना सकी ।
 प्रतियोगिता के मैन ऑफ द मैच विनीत पाठक रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माउंटेन वॉरियर्स के अभिषेक आर्या, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज न्यू चैलेंजर्स के मनोज ढैला, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज  न्यू चैलेंजर्स के गौरव खड़ायत,  सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर मक्कार स्पोर्ट्स ग्रुप के पंकज खुलबे,  सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक न्यू चैलेंजर्स के देवाशीष अधिकारी रहे।
मुख्य अतिथि प्राची आर्या, विशिष्ट अतिथि मनोज साह अध्यक्ष राम सेवक सभा एवं पुनीत टंडन अध्यक्ष मां नैना व्यापार मंडल मल्लीताल, बिशन सिंह मेहता प्रधानाचार्य  भारतीय शहीद सैनिक, विमल चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं आयोजक सचिव मोहित आर्या ने सामूहिक रूप से प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण किया। संचालन नवीन पांडे ने किया ।
  स्कोरर मोहित बिष्ट, अंपायर सौरभ रावत, वसीम, अर्जुन बिष्ट एवं जगन चौधरी रहे।
इस दौरान प्रमोद कुमार, हरीश राणा, अनिल कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, विपिन खुल्बे, हरीश आर्या,  मुकेश कुमार, मोहित साह, शुभम कुमार, संजय बर्गली, शशांक कपकोटी, सौरभ कुमार आदि उपस्थित रहे।
ALSO READ:  विडियो-: अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी बरसी पर नैनीताल में हुआ विभिन्न संगठनों का जुलूस प्रदर्शन। अंकिता की हत्या के जिम्मेदार वी आई पी का नाम सार्वजनिक करने की मांग । शीशमहल काठगोदाम में हुई नन्ही कली की हत्या के दोषी का सुप्रीम कोर्ट से छूटना सरकारी पक्ष की कमजोर पैरवी का नतीजा । जनता में भारी आक्रोश ।
Ad Ad Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page