नैनीताल । जिला बार एसोसिएशन के सीनियर अधिवक्ता श् प्रताप सिंह मोनी का विगत रात्रि आकस्मिक निधन हो गया । वे करीब 77 वर्ष के थे । उनका मंगलवार की अपरान्ह में रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार किया जा रहा  है।

ALSO READ:  मजदूर यूनियनों की राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में नैनीताल में आशा वर्कर्स यूनियन ने रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन । भोजनमाताओं ने भी जुलूस निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य व केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा ।

 

स्व.श्री मोनी सिविल, रेवन्यू के साथ फौजदारी मामलों के भी ज्ञाता थे। इनका 1979 में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में पंजीयन हुआ था । जिसे बाद में उत्तराखंड बार काउंसिल में स्थान्तरित किया गया था ।

उनके पुत्र भानु प्रताप सिंह मौनी  जिला बार एसोसिएशन के सचिव रह चुके हैं । उनके निधन पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कई संगठनों ने शोक जताया है ।

ALSO READ:  वायरल फोटो-: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ये फोटो व पोस्ट की हो रही है वाहवाही ।

उनके अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में अधिवक्ता व अन्य लोग शामिल हुए ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page