नैनीताल । वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की ओर से वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सोमवार को नैनीताल क्लब में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
  बैठक में विधायक सरिता आर्य ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का हर सम्भव समाधान का आश्वासन दिया ।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने कहा कि बुजुर्ग नागरिक समाज की धरोहर हैं । उन्होंने अपने लंबे जीवन अनुभव के आधार पर समाज को अहम सेवाएं दी हैं । प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुजुर्ग नागरिकों की समस्याओं को सुनने व उनके समाधान के  लिये परिषद का गठन किया है । उन्होंने कहा कि पहली बार नैनीताल में परिषद की बैठक हुई । जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक,पेंशनर्स शामिल हुए ।
  इस बैठक में परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री नवीन वर्मा वरिष्ठ नागरिक समिति उपाध्यक्ष, एडीएम शैलेंद्र नेगी, एसपी क्राइम डॉ.जगदीश चंद्र, एसडीएम नैनीताल नवाजिश खालिक, जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम , अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी मो. चाँद, अधिशासी अधिकारी प्रथम नगर पालिका नैनीताल रोहताश शर्मा, ई ओ द्वितीय विनोद जीना, जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, मंडल अध्यक्ष भाजपा नितिन कार्की, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, भारत सिंह मेहरा, भूपेंद्र बिष्ट, विकास जोशी, अरविंद पडियार, संतोष कुमार, आनंद बिष्ट, सभासद भगवत सिंह रावत,  लता दफौटी,मनोज शाह जगाती, तारा राणा, संतोष साह ने भी इस बैठक में भाग लिया। बैठक में अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए ।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों की ओर से पेंशनर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट सहित अन्य ने बुजुर्ग नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराया ।
 जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को रास्ते में चलने में होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए विशेष प्रबंध करने, चिकित्सालय में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पार्क बनाने व आंतरिक मार्गों में हो रही असुविधाओं को दूर करने की मांग की ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page