नैनीताल । प्रसिद्ध प्रकृतिविद, शिकार कथाओं के लेखक एवं नरभक्षी संहारक एडवर्ड जेम्स कॉर्बेट के 149 वें जन्मदिन 25 जुलाई को वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रयाग पाण्डे द्वारा लिखित पुस्तक “पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट” का नैनीताल में विमोचन होगा।
जीवन पर्यंत जिम कॉर्बेट के निकटतम सहयोगी रहे स्व. बाबू जगत सिंह नेगी के पौत्र श्री रवींद्र सिंह नेगी पुस्तक का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकारिता एवं जनसंपर्क विभाग, डीएसबी परिसर, नैनीताल के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी करेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार श्री गणेश पाठक कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।
वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक जगमोहन रौतेला पुस्तक को लेकर परिचयात्मक व्याख्यान देंगे। वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. पाण्डे स्वागत भाषण देंगे। जबकि वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर विपिन चंद्रा आभार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार माधव पालीवाल करेंगे।
भारत भूमि और भारत के सर्वहारा वर्ग के प्रति जिम कॉर्बेट की हार्दिक आत्मीयता, लगाव एवं अपनेपन को लेकर “पहाड़ी अंग्रेज: जिम कार्बेट” हिंदी में लिखी गई पहली पुस्तक है।
“पहाड़ी अंग्रेज: जिम कॉर्बेट” पुस्तक के लोकार्पण समारोह में पुस्तक की भूमिका के लेखक विजय तड़ागी समेत नैनीताल, कालाढुंगी, रामनगर, भवाली, भीमताल, चंपावत, लोहाघाट, हल्द्वानी आदि क्षेत्रों के जिम कॉर्बेट के प्रशंसक प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम नैनीताल के राज्य अतिथि गृह में दोपहर बारह बजे होगा।
ALSO READ:  शतरंज प्रतियोगिता-: आयुष सक्सेना,हिमांशु मोदगिल,मो.शामिद,जीशान अली व आकाश श्रीवास्तव ने बनाई बढ़त । नेपाल के दीर्घा जोशी , रुद्रपुर के श्रेयांशू शाहू, देहरादून के रोहित राणा,देहरादून के ही अमित ढुढियाल 3.5 अंक के साथ रोचक मुकाबले में ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page