नैनीताल । नगर पालिका नैनीताल की कर निर्धारण कमेटी की बुधवार को कमेटी की अध्यक्ष सपना बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में दाखिल खारिज व कर निर्धारण के 100 से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया ।
पालिका सभागार में हुई इस बैठक में कुछ देर के लिये पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल भी शामिल हुई । उन्होंने 50 हजार से अधिक से सम्बंधित कर निर्धारण के मामलों की सुनवाई की ।
कर निर्धारण समिति की अध्यक्ष सपना बिष्ट ने बताया कि समिति के समक्ष दाखिल खारिज के 58 मामले प्रस्तुत हुए जिनका निस्तारण किया गया । जबकि कर निर्धारण के 50 मामले पेश हुए । जिनमें से 11 मामले स्थगित किये गए और शेष सभी निस्तारित हुए । इज़के अलावा कर निर्धारण के 58 मामलों में एकतरफा निर्णय हुआ ।
बैठक में कर निर्धारण समिति के सदस्य पालिका सभासद मनोज साह जगाती,भगवत रावत,गीता उप्रेती,ललिता दफौटी,जितेंद्र पांडे जीनू, गजाला कमाल के अलावा कर अधीक्षक दीपेंद्र बमोला,कर निरीक्षक वेद प्रकाश सहित कर निर्धारण व दाखिल खारिज अनुभाग के कर्मचारी मौजूद थे ।