नैनीताल । नैनीताल के प्रमुख होटल व्यवसायी रोहित बिष्ट के आकस्मिक निधन पर कई संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुते दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्चना होटल तल्लीताल एवं वन विलास रिसोर्ट भीमताल के स्वामी रोहित बिष्ट (51 वर्ष) का, उनके आवास मित्र भवन,स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने,नैनीताल रोड हल्द्वानी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी , पुत्री, माता पिता सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार कल 28 फरवरी को रानीबाग़ में किया जाएगा।
उनके निधन पर होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल सहित कई संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है । साथ ही शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है ।