नैनीताल । विधान सभा चुनाव के बाद भाजपा की पहली प्रदेश कार्य समिति हल्द्वानी में हो रही है । इस बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं । जिनमें प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारी ,विधायक व कार्य समिति के सदस्य गण शामिल हैं ।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक के एफ टी आई हैलीपैड पहुंचने पर नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने बुके देकर स्वागत किया । इस दौरान नैनीताल के कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे । इधर आज पत्रकारों से वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश कार्य समिति में केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का जनता को कितना लाभ मिला, इस पर चर्चा होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्य समिति की बैठक के बाद 9 जून से 12 जून तक प्रदेशभर में रैलियां निकाली जाएगी। रैलियों के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी जाएगी। इसके अलावा सभी मोर्चों को भी 15 दिन के कार्यक्रम दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 10 जून से 20 जून तक जिला कार्य समिति होगी। इसके बाद 20 से 30 जून तक 252 मंडलों की कार्यसमिति होगी।