देहरादून।  शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.1988) एवं राजकीय इंटर कालेज, डोभालवाला के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में निर्धन छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हेतु 13 दिवसीय समर कैंप “एक छोटी सी छलांग” का आयोजन किया गया है ।

इस कैम्प का शुभारम्भ आज सोमवार को मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य- सुरेन्द्र सिंह बिष्ट एवं कार्यक्रम अध्यक्ष ऊमेश्वर सिंह रावत- उप मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा एवं “एक छोटी सी छलांग” समर कैम्प के संयोजक एवं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चन्द्रा, अजीमजी प्रेमजी फाउड़ेशन से अनूप बडोला द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस मौके पर सर्व प्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । उसके बाद अतिथियों का स्वागत स्वामी द्वारा किया गया । बच्चों ने स्वागत गीत गाया । कक्षा 6 की छात्रा अगन्या भण्डारी ने मोहे रंग दो आज गीत पर बहुत सुन्दर नृत्य किया । तत्पश्चात छात्राओं ने गढ़वाली नृत्य किये । सुबह प्रार्थना अभ्यास के साथ ही बच्चों ने बेकार पड़ी फूल-पत्तियों से अनेक चित्रकारी बनाई ।
स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया समर कैंप में अंग्रेजी साहित्य का अध्ययन, हस्तकला, चित्रकला, भित्ति चित्रण, नृत्य, नाट्य कला, योग का प्रशिक्षण के अतिरिक्त नशा मुक्ति, अग्निशमन सेवा, प्राथमिक चिकित्सा, नागरिक सुरक्षा, यातायात सुरक्षा, भारतीय मानचित्र का प्रशिक्षण सहित अन्य जानकारियां भी दी जाएंगी।
मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह बिष्ट प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज ने अपने उदबोधन में स्वामी द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सभी को प्रेरणा दायक बताया तथा “एक छोटी सी छलांग” नामक समर कैम्प में बच्चों को जो शिक्षा मिले उसे मन से प्राप्त करें।
कार्यक्रम अध्यक्ष ऊमेश्वर सिंह रावत ने बताया कि य़ातायात विषय की जानकारी के लिए बच्चों को राज्य के पहले ट्रेफिक पार्क में सिखाने हेतु ले जाया जायेगा ।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस. चंद्रा ने बताया निर्धन छात्र-छात्राओं को विभिन्न विधाओं को सिखाने के साथ-साथ अंग्रेजी विषय की जानकारी तथा सुलेख का कार्य सिखाया जाएगा । ज़िससे छात्र- छात्राओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखारा जा सकेगा और वह अपने विचारों को सभी के सामने रख सकेंगे ।
समर कैम्प में स्वामी एस. चन्द्रा, प्रधानाचार्य- एस. एस. बिष्ट, ओलांपस हाई स्कूल की ओर से 4 शिक्षक, 6 बीएड प्रशिक्षुओं  सचिन, अमित कुमार, अमित, कंचन आर्य, हेमलता, प्रतीक बहुखुंडी के अलावा अंजली रावत-कला, श्रीमती गायत्री भण्डारी- आर्ट एंड क्राफट, श्रीमती लीना आनंद- चित्रकला, श्रीमती वाणी गेरा- विभिन्न, श्रीमती रेखा धीमान- योग, श्रीमती कुसुम कैंथौला- कढाई का प्रशिक्षण देंगे । इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक दुष्यन्त कुमार, श्री बहुगुणा, अभ्यंश चन्द्रा,  ममता उनियाल, उषा थपलियाल, ममता रतूड़ी अध्यापिकायें उपस्थित थे ।
स्वामी ने बताया कि 13 दिवसीय “समर कैम्प” को और भी रोचक बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को एक दिन भ्रमण कराया जायेगा।  समर कैम्प में साथ ही विभिन्न पौराणिक खेल भी सिखाये जाएंगे।  छात्र-छात्राओं से शिविर में शुल्क: के रूप में मात्र एक रुपए लिया जा रहा है ।
शिविर का समापन 10 जून 2023 को होगा । कार्यक्रम का सफल संचालन  श्री बहुगुणा द्वारा किया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page