अल्मोड़ा के एक अस्पताल में 14 वर्षीय बच्ची ने शिशु को जन्म दिया है। यह बच्ची अल्मोड़ा से लगे नैनीताल जिले के एक गांव की बताई जा रही है । यह बच्ची पहले अल्मोड़ा में अपने नाना नानी के साथ रहती थी । जिसे कुछ समय पहले उसके माँ बाप के साथ गांव आ गई थी ।
बताया गया है कि पेट मे दर्द की शिकायत पर परिजन बच्ची को अस्पताल लाये थे । जहां गुरुवार की दोपहर में किशोरी का प्रसव कराया गया। फिलहाल जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य है।
किशोरी नैनीताल जिले की रहने वाली है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर अस्पताल पहुंच गई है। पुलिस ने बताया कि परिजन मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है। पुलिस द्वारा बाल कल्याण समिति को सूचित कर दिया गया है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी ने बताया कि उन्हें अभी इस मामले में लिखित जानकारी नहीं मिली है । हालांकि कुछ लोगों द्वारा फोन से घटना की जानकारी दी है । समिति इस मामले का संज्ञान ले रही है । इस मामले में नवजात शिशु के साथ ही बच्चे को जन्म देने वाली किशोरी के अधिकारों का संरक्षण करना मुख्य मुद्दा है ।