नैनीताल । गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161 वीं जयंती के मौके पर 9 मई को रामगढ़ के टैगोर टॉप में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे । जिसमें मुख्यमंत्री सहित कई अन्य मंत्रीगण हिस्सा लेंगे ।
      इस कार्यक्रम  को सफल बनाने हेतु रविवार को  शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया के सदस्यों की एक बैठक हल्द्वानी में आयोजित हुई जिसमें अब तक की तैयारियों की ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा समीक्षा की गई। बैठक में ट्रस्टी प्रो० अतुल जोशी द्वारा बताया गया कि रबींद्र जन्मोत्सव 2022 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया जायेगा। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट, विशिष्ट अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण, कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा एवं विश्व-भारती केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० विद्युत चक्रबर्ती द्वारा आशीर्वचन प्रदान किये जायेंगे। रबींद्र जन्मोत्सव की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं सांसद डॉ० रमेश पोखरियाल “निशंक” द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मल्ला रामगढ़ से टैगोर टॉप तक सॉंस्कृतिक कलश यात्रा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों के साथ ही बंगाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से गुरुदेव के दर्शन एवं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु शिक्षाविद, साहित्यकार तथा विद्वान प्रतिभाग करेंगे।
   बैठक में ट्रस्टी देवेंद्र ढैला, नवीन वर्मा, हेमंत डालाकोटी, डॉ० एस०डी० तिवारी, डॉ० सुरेश डालाकोटी, के०के० पांडेय, देवेंद्र बिष्ट, डॉ० विनोद जोशी, डॉ० जीवन उपाध्याय एवं डॉ० मनोज पांडेय उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page