नैनीताल ।  भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में  मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट थे । उन्होंने विद्यालय को सांसद निधि से 5 लाख रुपये देने की घोषणा की ।
   सांसद अजय भट्ट के विद्यालय आगमन पर एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा उन्हें परेड की सलामी दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरान्त विद्यालय के बाल कलाकारों द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों कुमाऊनी, गढ़वाली, पंजाबी, नेपाली आदि लोकनृत्य व देशभक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत किये।    इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने विद्यालय के अनुशासन, एन०सी०सी० परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रसंशा की ।  उन्होंने विद्यालय के संस्थापक प्रताप भैय्या को प्रेरणा श्रोत बताते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु सांसद निधि से 5 लाख रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक सरिता आर्या, शान्ति मेहरा, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, डॉ० नीता बोरा शर्मा आदि ने सांसद का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने सांसद का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां भी प्रदान की । जिसमें चन्द्रशेखर सती स्मृति छात्रवृत्ति विनीता टम्टा 12 स व अंजलि टम्टा 12 अ, धन सिंह बिष्ट स्मृति छात्रवृत्ति दीपांशु जोशी 12 उत्तीर्ण, पार्वती देवी स्मृति छात्रवृत्ति सुमित सिंह फर्त्याल 11 ब, देवी स्मृति छात्रवृत्ति सक्षम कुमार 10 स व अंजलि फर्त्याल 10 अ, मीनाक्षी बिष्ट द्वारा प्रदत्त छात्रवृत्ति कक्षा 12 में रसायन विज्ञान में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दिया बिष्ट को दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रहलाद व प्रवीण सती ने संयुक्त रूप से किया।
इस कार्यक्रम में भाजपा नेता मोहित लाल साह, राजेन्द्र बिष्ट, सन्तोष साह, अभय प्रताप सिंह, सचिन गुप्ता, रा०से०यो० प्रभारी मीनाक्षी बिष्ट, डॉ० रेनू बिष्ट, आलोक साह, उत्कर्ष बोरा, मुक्ता, डॉ० नीलम, अवन्तिका, दिव्या, मनोज, मनीष, सागर, गीतिका आदि उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page