हल्द्वानी । नगर की सामाजिक संस्था लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी द्वारा पर्यावरण एवं वृक्षारोपण विषय पर सेमिनार का आयोजन बीकानेर रेस्टोरेंट के विशाल सभागार में किया गया ।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ने लायंस सदस्यों को संबोधित करते हुए बढ़ते हुए प्रदूषण पर चिंता जाहिर की और सदस्यों से वृक्षारोपण किये जाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण होना अपने आप में आवश्यक है ,क्योंकि वर्तमान में किया जाने वाला वृक्षारोपण भविष्य में कई वर्षों बाद वृक्ष बनकर हमारी नई पीढ़ी को आक्सीजन प्रदान करेगा ।

 

 

डॉ. गोल्डी ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का अभियान एक पेड़ मां के नाम, को सफल बनाने के लिए हम हम सबको संकल्प लेना होगा और ईमानदारी के साथ वृक्षारोपण एवं वर्षों का संरक्षण करना होगा ।

 

 

इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव मुकेश गुप्ता, निशुल अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष डॉ अनुज अग्रवाल ने भी पर्यावरण एवं वृक्षारोपण पर विचार रखें ।

ALSO READ:  जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पड़े 1 मतपत्र में टेम्परिंग का विवाद । हाईकोर्ट के आदेश पर दोनों पक्षों ने कलक्ट्रेट में करीब 3 घण्टे तक देखी वीडियो रिकॉर्डिंग व सी सी टी वी फुटेज । कल 22 अगस्त को हाईकोर्ट में दी जाएगी रिपोर्ट ।

 

 

सभी सदस्यों ने एक मत होकर अपने-अपने जन्मदिन एवं शुभ विवाह की वर्षगांठ पर वृक्षारोपण किये जाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात कार्यक्रम के द्वितीय चरण में अंक कार्ड प्रतियोगिता एवं लकी ड्रॉ का आयोजन किया गया, जिसमें लकी विजेता सदस्यों , विजय श्रीवास्तव, प्रोफेसर सौरभ अग्रवाल ,संजय गर्ग ,राजीव श्रीवास्तव ,एवं मुकेश गुप्ता अपूर्व को अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी ,अनीता अग्रवाल , स्नेहा अग्रवाल आदि ने बारी बारी से पुरस्कृत किया ।

 

 

पर्यावरण एवं वृक्षारोपण में विशेष योगदान के लिए लायंस क्लब हल्द्वानी ग्रीन सिटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा 5 लाइंस दंपतियों को लाइंस प्रेसिडेंट पर्यावरण अवार्ड 2025 से सम्मानित किया । सम्मानित होने वालों में अंजू डॉक्टर अनुज अग्रवाल, विनीता विजय कुमार शर्मा, इला अंकुर गुप्ता ,प्रिया पंकज अग्रवाल साधना अशोक जैन रहे ।इससे पूर्व न्यू लक्ष्मी सिनेमा रामपुर रोड हल्द्वानी में लायंस क्लब हल्द्वानी के सैकड़ो सदस्यों ने सपरिवार फिल्म मां एवं सितारे जमीन पर फिल्म का आनंद लिया।

ALSO READ:  करे कोई भरे कोई । नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान हुए बवाल के बाद नपे कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी ।

 

 

कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक सहभोज का भी आयोजन किया गया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रमोद डॉक्टर अनुज, निशुल्, मुकेश गुप्ता, राखी अग्रवाल,संजय गर्ग, पंकज अग्रवाल ने बारी बारी से किया ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में मधुकर श्रुतिय ,विजय एवं राजीवश्रीवास्तव,प्रदीप, पवन गुप्ता ,राखी अग्रवाल , सिद्धार्थ एवं समृद्धि,अनिता,स्नेहा,अक्षत ,संविका,यश, अमित, मुकेश अग्रवाल, राकेश वर्मा अंशील वर्मा, आशीष जैन,विजय शर्मा, संजय गर्ग ,प्रोफेसर सौरभ अग्रवाल, अजय कृष्ण गोयल ,अभिनव बिश्नोई, प्रिया ,शिल्पी, प्रेक्षा बिश्नोई, रेणुका गर्ग, आदि का सहयोग सराहनीय रहा ।

 

वृक्षारोपण एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए 5 लोगों को लायंस प्रेसिडेंट अवॉर्ड अध्यक्ष डॉ प्रमोद गोल्डी द्वारा प्रदान किया गया ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page