नैनीताल । देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने नगर पालिका प्रशासन पर सेवानिवृत सफाई कर्मचारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है ।
संघ के महासचिव सोनू सहदेव द्वारा पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि नगरपालिका के जो सफाई कर्मचारी पालिका आवासों में रहते हैं उनके अवशेष एरियर धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है, परन्तु नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों के पास पालिका आवास उपलब्ध होने के बावजूद भी उनके पेंशन एरियर का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है साथ ही मकान किराया भत्ता भी दिया गया है, जो कि अत्यन्त संदजनक है तथा जो कि वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों के साथ भेदभाव है । उन्होंने उन कर्मचारियों की सूची भी अधिशासी अधिकारी को दी है जिन्हें यह भुगतान हुआ है । उन्होंने अधिशासी अधिकारी से यथाशीघ्र इन कर्मचारियों से मकान किराया की वसूली बाजार भाव से करने की मांग की है या फिर बाल्मीकि समाज के समस्त सफाई कर्मचारियों को भी इन्हीं की तर्ज पर आवास आवंटित करने व ऐरियर का भी पूर्ण भुगतान करने की मांग की गई । ऐसा न करने पर उन्होंने सफाई कर्मचारियों द्वारा आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है ।