प्रसन्ना प्राणा माता को दिया गया प्रताप भैय्या स्मृति अवार्ड ।
नैनीताल। पूर्व स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री स्व.प्रताप भैय्या की 15 वीं पुण्य तिथि पर शनिवार को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
 यह आयोजन आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय एवं राष्ट्रीय शहीद सैनिक स्मारक विद्यापीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ था । जिसमें कई कार्यक्रम आयोजित हुए ।
   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायधीश न्यायमूर्ति आलोक मेहरा व अन्य अतिथियों ने स्व.प्रताप भैय्या के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वल्लित किया और उनके चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । विद्यालय के बाल सैनिकों ने इस अवसर पर सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत व विद्यालय कुलगीत प्रस्तुत किये।
 इस दौरान प्रसन्ना प्राणा माता, शारदा मिशन पंगूट, नैनीताल को उनके द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों के अनुरूप महिलाओं के उत्थान व उन्हें रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये गये उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रताप भैय्या अवार्ड से सम्मानित किया गया।
 मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने अपने सम्बोधन में प्रताप भैय्या को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन में मूल्यों की राजनीति की और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया। उनका दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा सम्पर्क केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य था कि वहां के बच्चे खेत-खलिहान में कार्य कर अपने माता-पिता को सहयोग देने के साथ-साथ उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकें और अपने पारम्परिक रीति-रीवाजों व रहन-सहन से भी जुड़े रहें।
प्रताप भैय्या एवार्ड से सम्मानित प्रसन्ना प्राणा माता ने कहा कि हमें महापुरूषों के व्यक्तित्व व कृतित्व से प्रेरणा लेकर सभी के प्रति सद्भावना लेकर चलना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रताप भैय्या का व्यक्तित्व हमें अपनत्व की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर विद्यालय की मेधावी छात्रा सुनैना को स्व० श्रीमती बीना स्मृति, विद्यालय
स्तर पर हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रा साक्षी बिष्ट को भारत-भारती, छात्र भरत को प्रताप भैय्या-बीना स्मृति, सुमित सिंह फर्त्याल को नवीनचन्द्र जोशी, सक्षम कुमार व बबीता को सीता देवी स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।
 इस मौके पर भा०श० सै०वि० एवं राष्ट्रीय श०सै० विद्यापीठ, नैनीताल के बीच विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयी ।  इसमें निबन्ध प्रतियोगिता का विषय- प्रताप भैय्या का व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा उनके विचारों की प्रासंगिकता था। जिसमें भा०श०सं०वि० की कृतिका प्रथम व काव्या जोशी ने द्वितीय तथा रा०श० सै० स्मारक विद्यापीठ की दिव्या आर्या ने तृतीय व लक्ष्मी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। एथिक्स बाउल प्रतियोगिता में रा०श० सै० स्मारक विद्यापीठ की बालक टीम ने प्रथम, भा०श०सं०वि० की टीम ने द्वितीय, रा०श० सै० स्मारक विद्यापीठ की बालिका टीम ने तृतीय तथा भा०श०सं०वि० की बालिका टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता में भा०श० से०वि० के जशिथ आलोक ने प्रथम, रा०श०सै० स्मारक विद्यापीठ के मो० इमरान ने द्वितीय, भा०श०सं०वि० के विकास जोशी ने तृतीय तथा रा०श० सै० स्मारक विद्यापीठ के हिमांशु ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। भजन प्रतियोगिता में भा०श०सै०वि० की श्रद्धा ने प्रथम व कार्तिक ने द्वितीय, रा०श०सं० स्मारक विद्यापीठ की भावना ने तृतीय तथा भा०श०सं०वि० की रोशनी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में भा०श००वि० की नाजिया ने प्रथम राशी०स्मारक विद्यापीठ की खुशबू ने द्वितीय, भा०श०सं०वि० के चयन पंत ने तृतीय तथा रा०स०सैस्मारक विद्यापीठ विक्रम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इन प्रतियोगिता में डॉ० रवि जोशी व बसन्ती रौतेला ने निर्णायक की भुमिका निभाई।
  इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव शोध संस्थान की निदेशक डॉ० नीता बोरा शर्मा व  विद्यालय के प्रबन्धक ज्योति प्रकाश ने भी आमंत्रित जनों का स्वागत किया । विद्यालय की छात्रा सुनैना ने स्व. प्रताप भैय्या की जीवनी के बारे में बताया और पूर्व विधायक डॉ० नारायण सिंह जन्तवाल, हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष डी०एस० मेहता, नगरपालिका परिषद नैनीताल की अध्यक्षा डॉ० सरस्वती खेतवाल, पूर्व प्रधानाचार्य पूरन सिंह, पूर्व छात्र संगठन के अध्यक्ष डॉ० मनोज सिंह बिष्ट, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, निशान्त स्कूल की प्रधानाचार्या तारा बोरा, केदार सिंह, आरोही संस्था के गोपाल नेगी आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर हरिप्रिथा मेहरा, पूर्व दर्जा मंत्री खष्टी बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, गोबिन्द नयाल, केदार सिंह, सभासद लता दफौटी, नागेन्द्रनाथ, मोहन लाल साह बा०वि० की पूर्व प्रधानाचायों रेखा त्रिवेदी, नीता व्यास, पंगूट गांव के प्रधान दिनेश बुढलाकोटी, दीपलता, चारुचन्द्र पंत, डा० रीतेश साह, आशा फाउण्डेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, प्रीति शर्मा, डॉ० प्रहलाद, आचार्य नरेन्द्र देव शिक्षा निधि के अध्यक्ष भुवन चन्द्र, गोबिन्द सिंह नयाल, बसन्ती खाती, पुष्पा पंत, रेखा पंत, दीपा साह आदि सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सती व उत्कर्ष बोरा ने संयुक्त रूप से किया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page