नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के छात्र सौरभ मेहरा ने सौर ऊर्जा संचालित झील सफाई नाव का मॉडल तैयार कर जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है । उन्हें यह पुरुष्कार जिले के मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे द्वारा प्रदान किया गया ।
सौरभ मेहरा द्वारा तैयार नाव सौर पैनलों की मदद से ऊर्जा प्राप्त करती है और एक कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से पानी की सतह से कचरा इकट्ठा करती है। कन्वेयर बेल्ट में छोटे छिद्र हैं, जिससे पानी आसानी से गुजर सके। नाव के सामने के हिस्से में सर्किटरी और मोटर रखी गई है, जबकि पीछे का हिस्सा कचरा संग्रहण के लिए है। इसे बनाने में टब, पीवीसी पाइप और बेकार प्लाईवुड का उपयोग किया है।
कक्षा 8 के छात्र सौरभ के इस मॉडल को जनपद स्तर पर प्रथम पुरुष्कार मिलने पर प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, भौतिक विज्ञान प्रवक्ता उत्कर्ष बोरा, गणित प्रवक्ता शाहनवाज, विज्ञान शिक्षक निशा बनोला, गणित शिक्षक आलोक कुमार आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र को बधाई दी है ।