जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व सदस्यों ने अपने कार्यकाल में किये कार्यों का किया उल्लेख ।

हल्द्वानी । सर्किट हाउस काठगोदाम में अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया की अध्यक्षता में जिला पंचायत सत्र की अन्तिम बैठक सम्पन्न हुई।

अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती तोलिया ने पांच वर्ष के कार्यकाल के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा जिला पंचायत द्वारा जनपद में विकास के अभूतपूर्व कार्य किये। उन्होने कहा वे क्षेत्र मे भ्रमण के दौरान लोगों से मुलाकात करती है तो लोगों द्वारा बताया जाता है कि जनपद में जिला पंचायत द्वारा काफी विकास कार्य किये गये। उन्होंने कहा कुछ विकास कार्यो को बजट के कारण विकास योजना पूर्ण नही हो पाई है आगामी बजट में कार्य पूर्ण कर लिये जायेंगे। उन्होंने कहा जिला पंचायत द्वारा स्वच्छता पर विशेष अभियान के तहत जनपद में अभूतपूर्व कार्य किये गये। बैठक में श्रीमती तोलिया ने सभी सदस्यो का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा पांच वर्षों में सभी सदस्यों का विकास योजनाओं को आमजनमानस तक पहुचाने में सहयोग प्राप्त हुआ।

ALSO READ:  गीता जयंती (मोक्षदा एकादशी)। मुहूर्त, महत्व एवं कथा । आलेख आचार्य पंडित प्रकाश चन्द्र जोशी ।

बैठक में 28 अगस्त 2024 की कार्यवाही की पुष्टि पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिला पंचायत विकास योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु अनुमानित बजट लगभग 69 करोड का प्रस्ताव रखा गया।

अपर मुख्य अधिकारी  जिला पंचायत कमलेश बिष्ट ने बताया कि जिला पंचायत की प्रथम बैठक 2 दिसम्बर 2019 को हुई थी।  वर्तमान जिला पंचायत का कार्यकाल 2 दिसम्बर 2024 को पूर्ण हो जायेगा। बैठक मे अपर मुख्य अधिकारी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु पुनरीक्षित बजट एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 69 करोड अनुमानित बजट का लेखा जोखा अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं एवं वित्तीय वर्ष में किये गये विकास कार्यो के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है वे कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिये जायेंगे।

ALSO READ:  2017 के बाद आर टी ओ में पंजीकृत टैक्सी बाइकों के नैनीताल में संचालन पर चरणबद्ध ढंग से लगेगी रोक ।

बैठक में उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल,प्रेमबल्लभ बृजवासी, सागर पाण्डे,मीना चिलवाल, अनिल चनौतिया, गीता बिष्ट, मंजू आर्या,नवेदिता जोशी, रेखा भटट, दीपक मेलकानी,विपिन चन्द्रा, कमलेश चन्द्रा सहित ज़िला पंचायत के अभियंता डी एस नेगी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page